स्टेशन रोड स्थित एक निजी कालीन कम्पनी में चल रहा था निर्माण का काम
भदोही, 05 सितंबर । शब्दरंग न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शहर कोतवाली के स्टेशन रोड स्थित एक कालीन कंपनी में शाम चार बजे निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने से एक मजदूर की जहां मौत हो गई वहीं 4 लोग अन्य घायल हुए हैं। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर चार घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। मृतक मजदू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भदोही पुलिस के अनुसार भदोही शहर के स्टेशन रोड स्थित फत्तूपुर में एक निजी कालीन कंपनी में निर्माण का काम चल रहा था। इस दौरान मकान के छज्जे के लिए शटरिंग की गई थी। ढलाई के दौरान अचानक शटरिंग ढह गई और उसने काम कर रहे चार मजदूर दब गए जबकि एक की मौत हो गईं। वह जिले के ही चौरी थाने के दुबहा गांव का निवासी है। उसका नाम पुलिस ने प्रदीप चौहान बताया है।
घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी विजय विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस और अन्य सहयोगियों की मदद से मलबे से चार घायल मजदूरों को निकाल कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जबकि मृतक मजदूर के शव को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने बताया है कि अभी घायलों के नाम और पते की जानकारी नहीं मिल सकी है। अभी भी खोज का काम जारी है, लेकिन अब और अधिक घायलों की संभावना नहीं है।
बताया गया है कि शटरिंग का कार्य बहुत पहले हो गया था लेकिन बारिश की वजह से कार्य बंद था। शाम चार बजे काम के दौरान शटरिंग गिरने से यह हादसा हुआ। घटना के दौरान मौके पर मौजूद मजदूर इधर-उधर भागने लगे। बाद में पुलिस के पहुंचने पर बचाव और राहत कार्य शुरू हुआ।