पे.टी.एम. के जरिए हुआ साइबर ठगी का शिकार
अंबेडकरनगर, 4 सितम्बर। शब्दरंग न्यूज़ डेस्क
यह मामला जनपद अंबेडकरनगर का है, जहां मोहम्मद अंसार इस ठगी का शिकार हो गया। घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर से की है।
पे०टी०एम० संख्या-7860259854 जो कि यूनियन बैंक के खाता संख्या-226411100001316 शाखा अकबरपुर से लिंक है। पे०टी०एम० से मु0-370/-रूपये की धनराशि कटने का विवरण उपलब्ध नहीं था।
इसी विवरण को जानने के उद्देश्य से मोहम्मद अंसार ने पे०टी०एम० का कस्टमर केयर नम्बर गूगल पर सर्च किया, गूगल पर पे०टी०एम० का कस्टमर केयर नम्बर 9883709752 प्रदर्शित कर रहा था। मोहम्मद अंसार द्वारा उक्त नम्बर पर फोन करके पूँछताछ किया। कस्टमर केयर के अटेण्डेण्ट ने मोहम्मद अंसार को एक लिंक भेजा और कहा कि लिंक की एप डाउनलोड कर लीजिए आपको पूरी डिटेल मिल जायेगी। मोहम्मद अंसार ने जैसे ही लिंक डाउनलोड किया मोहम्मद अंसार के खाते से पैसा कटना शुरू हो गया। मोहम्मद अंसार के बैंक अकाउंट से पैसा पे0टी0एम0 में जाने लगा और पे०टी०एम० से किसी धर्मेन्द्र कुमार रजक के खाते में स्वतः पैसा जाने लगा। मोहम्मद अंसार के खाते से कुल मु0-82,660/-रूपये की साइबर ठगी अभी तक की जा चुकी है मोहम्मद अंसार के साथ हुई साइबर ठगी से हतप्रभ है। मोहम्मद अंसार ने पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर से दोषियों पर कार्रवाई करने और राशि वापसी की मांग की है।