सीधी। विगत दिवस सतना में संपन्न हुई संभाग स्तरीय शालेय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के ग्यारह छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर चयनित हुए। शुक्रवार को चयनित सभी खिलाड़ियों को स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने उनके कोच अंकुर मिश्र के साथ गुना के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व की बात है कि यहां के खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं।
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया, उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रहे सभी ग्यारह खिलाडियों में बास्केटबॉल अंडर-14 के बालिका वर्ग में आयुषी पनिका, नेहा सिंह, नव्या पटेल व सत्यभामा सिंह तथा बालक वर्ग में प्रवीण साहू व ध्रुव द्विवेदी। साथ ही अंडर-17 के बालिका वर्ग में आँचल जायसवाल, मानवी सिंह एवं बालक वर्ग में सार्थक तिवारी। तो वही अंडर-19 के बालिका वर्ग में दीपाली सोनी व माही सिंह राज्य स्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा में चयनित होकर एक बार फिर से सीधी जिले का दबदबा राज्य स्तर तक पहुंचाने में कामयाब हुए हैं। बताया कि चयनित सभी प्रतिभागी खिलाड़ी 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक गुना में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में रीवा संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Read More : गणेश विद्यालय अमहा एवं गणेश स्कूल पड़रा के 40 छात्र-छात्राओं का संभाग स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन
स्कूल के संचालक व निदेशक नीरज शर्मा ने राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहें छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे सफलता के नये आयाम स्थापित करें और विद्यालय, जिला, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करें। उन्होंने विजेता बन कर लौटने का शुभ आशीर्वाद दी। कहा कि भविष्य में भी गणेश स्कूल राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई नए आयाम स्थापित करेगा। इस मौके पर मौजूद सहा.-निदेशक अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी एवं एच.एम माएमा सिमन्स तथा खेल प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष कुमार शुक्ल, माखनलाल मिश्र, अंकुर मिश्र और विश्वास पाण्डेय सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।