सीधी। शासकीय शालेय क्रीड़ा जिला स्तरीय वॉलीबॉल व फुटबाल प्रतियोगिता रविवार को नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में सफलता पूर्वक संपन्न हुई, जिसमें श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के 7 छात्रों का चयन वॉलीबॉल के सब जूनियर (अंडर–14) वर्ग में तथा अंडर–17 में 2 छात्रों का और साथ ही फुटबाल सब जूनियर (अंडर–14) वर्ग में 7 खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आज, 1 नवंबर को जिले के उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में आयोजित होगी।
संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के चयनित छात्रों में शिवांग मिश्रा, शौर्य सिंह चौहान, अमन अग्रहरि, श्लोक सिंह, आदित्य विश्वकर्मा, पार्थ गुप्ता, अक्षत सिंह, सूर्यांश सिंह व रणवीर सिंह और फुटबाल स्पर्धा में शाश्वत द्विवेदी, शिवम गौतम, प्रवेश मिश्रा, प्रियांशु सिंह, अमितेंद्रु अग्निहोत्री, हर्ष मिश्रा और स्पर्श गुप्ता रहे।
इन सभी खिलाड़ियों के चयन होने पर गणेश स्कूल के संचालक नीरज शर्मा, सह निदेशक अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार तिवारी, जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक–2 स्कूल पीटीआई दिलीप वर्मा व पीटीआई हरिशंकर पाण्डेय, गणेश स्कूल पड़रा के खेल प्रशिक्षक माखनलाल मिश्र और संध्या मिश्रा ने हार्दिक शुभकामनाएं व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।