युवाओं के जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी- नीरज
सीधी। सतना में आयोजित हो रहे दो दिवसीय संभाग स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के लिए जिला स्तर पर संपन्न हुई विभिन्न खेलों में स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के 22 खिलाडियों व श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा के 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है और सोमवार को वह बच्चे सतना में होने वाली संभाग स्तरीय शालेय स्पर्धा में अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाने के लिए रवाना हुए।
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि वालीबॉल सब-जूनियर वर्ग के अंडर-14 में सौरभ टांडिया, अक्षत सिंह, युवराज सिंह व अमन शुक्ला साथ ही स्केटिंग के मिनी वर्ग के अंडर-11 में रिदम ताम्रकार, सचिन सिंह, अयान शुक्ला, शिवांकर मिश्रा, आरव शुक्ला, विनायक सिंह, रामकुश यादव तथा स्केटिंग सब-जूनियर वर्ग के अंडर-14 में उत्कर्ष सिंह, शिवांशु त्रिपाठी, अजीत सिंह, यस केशरी एवं गणेश स्कूल अमहा के यस सिंह एवं रूद्र दुबे, खो-खो सब-जूनियर वर्ग के अंडर-14 में सौरभ टांडिया तथा बॉक्सिंग जूनियर वर्ग के अंडर-17 में रिषभ शुक्ला, शिवांश तिवारी, शिवेश अग्रहरी, राज साहू, आर्या सिंह, साक्षी तिवारी एवं गणेश स्कूल अमहा की छात्रा पुष्पांजलि सिंह को टीम प्रभारी व खेल प्रशिक्षक माखनलाल मिश्र के साथ सतना में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने रवाना किया गया।
Read More : गणेश स्कूल के छात्र आयांश राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा के लिए ग्वालियर रवाना
संस्था के संचालक नीरज शर्मा ने चयनित सभी 25 खिलाड़ियों से मुलाकात कर शुभकामना व आशीर्वाद दिया और खेल में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री शर्मा ने कहा कि युवाओं के जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है, क्योंकि अनुशासन के दम पर ही एक विद्यार्थी तथा खिलाड़ी अपनी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र व देश को गौरवान्वित कर सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी व खिलाड़ियों को अनुशासन का पालन करना चाहिए, तभी सफलता उनके कदम चूमेगी।
प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को संस्था के असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, एच.एम प्रीती शर्मा, खेल प्रशिक्षक संजय मालवीय, योग प्रशिक्षक तरुणनाथ मिश्र, खेल प्रशिक्षक माखनलाल मिश्र, खेल प्रशिक्षिका पूजा तिवारी, बास्केटबाल कोच अंकुर मिश्र और एनसीसी कोच विश्वास पाण्डेय सहित अन्य सभी शिक्षकों ने अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।