अम्बेडकरनगर । शब्दरंग न्यूज़ डेस्क
कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है। हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी निरंतर इजाफा हो रहा है। ऐसे में लापरवाही भी खूब दिख रही है। सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों के अलावा अन्य लोग बगैर मास्क घूमते दिखाई देते हैं। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में एनटीपीसी के आठ कर्मचारी समेत कुल 29 लोग संक्रमित मिले। उधर, 33 लोग पूरी तरह स्वस्थ हुए।
संक्रमण से बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित न हों, इसलिए 24 जनवरी से विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि किसी कारणवश टीके से वंचित इन लोगों की पहचान हो सके। शुक्रवार को 2625 लोगों का टीकाकरण किया गया, इसमें 15 से 18 साल के किशोर भी शामिल हैं। कोरोना जांच अधिकारी डा. संजय वर्मा ने बताया कि अधिकांश लोगों में लक्षण नहीं दिख रहा है, लेकिन जांच कराने के बाद पाजिटिव आ रहे हैं। लगातार खांसी, गले में खराश, सीने में दर्द होने पर जांच जरूर कराएं। इसके साथ ही संक्रमण से बचने के लिए टीके की दोनों डोज लगने के बाद भी मास्क लगाएं और हाथों को साबुन से धुलें।