योग में नीलम व प्रिया, चेस में विनायक हुए चयनित
सीधी। संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता विगत 22 व 23 अगस्त को सतना में संपन्न हुई। जिसमें सीधी जिले से श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा के तीन छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए अपना स्थान पक्का किया है।
आयोजित हुई संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सीधी जिले से जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह के संरक्षण में प्रतिभाग करते हुए गणेश स्कूल की छात्रा नीलम तिवारी ने योग जूनियर वर्ग में व सीनियर वर्ग में प्रिया गुप्ता ने जीत दर्ज की। साथ ही चेस मिनी वर्ग में विनायक सिंह ने जीत दर्ज करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।
राजकपूर चितेरा ने बताया कि चयनित सभी खिलाड़ी आगामी 5 से 8 सितम्बर को राजधानी भोपाल में होने वाले शालेय राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्कूल संचालक व निदेशक नीरज शर्मा ने चयनित खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए बधाई दी और राज्य स्तर पर इससे भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को दैनिक दिनचर्या में लाने की अत्यंत जरूरत है।
इस मौके पर मौजूद सह-निदेशक अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने खिलाडियों और उनके कोच माखनलाल मिश्र की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के योग प्रशिक्षक तरुणनाथ मिश्र, सीनियर खेल प्रशिक्षक संजय मालवीय, खेल प्रशिक्षिका संध्या मिश्रा और एनसीसी कोच विश्वास पाण्डेय सहित स्कूल के अन्य सभी स्टाफ ने बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी।