सीधी। मप्र शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय बास्केटबॉल व स्केटिंग प्रतियोगिता 15 एवं 16 सितंबर को उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 में संपन्न हुई थी। जिसमें श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोलर स्केटिंग 15 छात्र एवं बास्केटबॉल में 25 छात्र-खिलाड़ी संभाग स्तर में चयनित हुए।
जिला शिक्षा क्रीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह, उत्कृष्ट विद्यालय के पीटीआई दिलीप वर्मा व पीटीआई हरिशंकर पांडे, बास्केटबॉल कोच भास्कर सिंह गणेश स्कूल पड़रा के खेल प्रशिक्षक माखन मिश्रा व बास्केटबॉल कोच अंकुर मिश्र के नेतृत्व में रीवा के मार्तण्ड विद्यालय में हो रहे संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में समिलित होंगे।
प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को संस्था के संचालक नीरज शर्मा, सह-निदेशक अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, योगा शिक्षक तरुणनाथ मिश्र, खेल प्रशिक्षक संजय मालवीय, खेल प्रशिक्षक सूरज शुक्ल एवं खेल प्रशिक्षिका संध्या मिश्रा सहित अन्य शिक्षकों ने सभी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।