मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ओमीक्रोन के 36 मरीज मिले

वाराणसी, 8 जनवरी। शब्दरंग न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को ओमीक्रोन वायरस से संक्रमित 36 लोग पाए गए। आईएमएस बीएचयू के एमआरयू लैब में तीन पहले शुरू हुई 96 सैंपल की जीनोम सिक्वेसिंग में 36 नमूनों में इस वायरस की पुष्टि हुई है। शेष 60 सैंपल की रिपोर्ट देर रात आने की संभावना है। इसके अलावा शाम तक जिले में 390 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

चिकित्सकों के अनुसार ओमीक्रोन से होने वाला कोविड संक्रमण आमतौर पर खांसी, गले में खराश, बुखार, थकान, सिरदर्द जैसे लक्षण देता है। हालांकि डेल्‍टा से उलट, इसके ज्‍यादातर मरीजों में टेस्‍ट और स्‍मेल चले जाने की बात सामने नहीं आई है।