सीधी। संभाग स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत बास्केटबॉल में अंडर-14,17,19 वर्ष बालक/बालिका के लिए गुरूवार को स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के 43 छात्र–छात्राओं के दल को प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने उनके कोच के साथ सतना के लिए रवाना किया। ज्ञात हों कि 20 से 21 नवंबर तक सतना के विट्स कॉलेज ग्राउंड में आयोजित हो रहे संभाग स्तरीय स्पर्धा में सीधी जिला की बास्केटबॉल टीम की ओर से सभी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि संभाग स्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा में शामिल हो रहे 43 छात्र–छात्राओं में अंडर-14 बालक वर्ग में प्रवीन साहू, आयूष गुप्ता, पुरजीत सिंह, अजय जायसवाल, ध्रुव द्विवेदी, युवराज केशरी व अक्षत सिंह एवं बालिका वर्ग में आयूषी पनिका, नेहा सिंह, सत्यभामा सिंह, रक्षा गुप्ता, नव्या पटेल, अर्पिता पाण्डेय व आस्था सिंह शामिल है।
अंडर-17 बालक वर्ग में सार्थक तिवारी, आदर्श त्रिपाठी, अश्विन श्यामले, युवराज सिंह वैश्य, आयुष जायसवाल व अक्षय द्विवेदी अथवा बालिका वर्ग में ओजस्वी सिंह, श्रेया पाठक, साधना सिंह, आंचल जायसवाल, मानवी सिंह, दीपांजली सिंह, मान्यता सिंह, माही सेन व समीरा सागर है।
साथ ही अंडर-19 बालक वर्ग में ईशान मिश्वा, प्रशांत पाण्डेय, सूर्यनारायण गुप्ता, अखिल दिवेदी, प्रतीक सिंह, युवराज सिंह व हिमांशु वर्मा है एवं बालिका वर्ग में आकांक्षा चतुर्वेदी, श्रेयांसी द्विवेदी, माही सिंह, दिपाली सोनी, नविता केशरी, सुहानी भूरतिया एवं स्वाती द्विवेदी है।
Read More : राज्य स्तरीय कला उत्सव में गणेश स्कूल के छात्र अभिजीत का हुआ चयन
स्कूल के डायरेक्टर नीरज शर्मा ने संभाग स्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा में इन सभी 43 खिलाड़ियों के चयन होने पर खुशी जताई एवं उनका हौसला अफजाई करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी बहुत प्रतिभाशाली हैं और ये अपने खेल से प्रदेश, जिले व विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी व एच.एम माएमा सिमन्स ने खिलाड़ी छात्रों की प्रशंसा करते हुए जीत के लिए शुभकामनाएं दी एवं छात्रों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। इस मौके पर स्कूल के खेल प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष कुमार शुक्ल, माखनलाल मिश्र, जया सिंह, अंकुर मिश्र और विश्वास पाण्डेय सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी।