सीधी, 07 नवम्बर। विगत 27 से 28 अक्टूबर तक रीवा जिले के एस.के स्कूल में आयोजित शालेय संभाग स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सीधी, रीवा एवं सतना के मुक्केबाज सम्मिलित हुए। सीधी जिले की टीम में गणेश स्कूल पड़रा से 6 छात्र खिलाड़ी स्कूल के पीटीआई एवं बॉक्सिंग कोच सूरज शुक्ला के नेतृत्व में उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। आयोजित स्पर्धा में उम्दा प्रदर्शन करते हुए आगामी 23 से 26 नवम्बर 2022 तक भिंड जिले में आयोजित होने वाली शालेय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।
चयनित छात्रों के जूनियर वर्ग में कुलदीप तिवारी, शिवम पनिका, सागरचंद जायसवाल और छात्रा आर्या सिंह सीनियर वर्ग में संदीप गुप्ता और सिद्धार्थ सिंह रहे। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्था के संचालक व निदेशक नीरज शर्मा, सह-निदेशक अरुण ओझा, स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, स्कूल के पीटीआई संजय मालवीय, तरुणनाथ मिश्र, माखन मिश्र, संध्या मिश्रा, एनसीसी कोच विश्वास पाण्डेय एवं मीडिया प्रभारी राजकपूर चितेरा सहित स्कूल के समस्त स्टॉफ ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।