गणेश विद्यालय की छात्रा पुष्पांजलि जबलपुर में आयोजित राज्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दिखाएंगी मुक्के का दम

state boxing competition

सीधी। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा 67वी राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आगामी 10 से 14 अक्टूबर तक जबलपुर में आयोजित होना है, जिसमें भाग लेने हेतु श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा की होनहार छात्रा पुष्पांजलि गुप्ता को प्राचार्य जे.एन मिश्र ने रविवार को संभागीय दल में सम्मिलित होने के लिए उनके बॉक्सिंग कोच के साथ रीवा रवाना करते हुए शुभकामना सहित विजयी होने की कामना की।

state boxing

विद्यालय प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि विगत दिनों सतना में संपन्न हुई संभाग स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पुष्पांजलि के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनका चयन राज्य स्पर्धा के लिए किया गया था। बताया कि जबलपुर में आयोजित होने वाली राज्य प्रतियोगिता के लिए रीवा संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Read More : गणेश स्कूल के 7 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय बॉक्सिंग एवं बास्केटबॉल स्पर्धा में हुआ चयन

छात्रा की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए पर संस्था के संचालक नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, प्राचार्य जे.एन मिश्र, एस भट्ट, ए.के नवैत, प्रकाश श्रीवास्तव, सतीश तिवारी, पुष्पराज मिश्र, विनायक पाण्डेय, अरविंद विश्वकर्मा, भूपेंद्र शुक्ल और प्रदीप मिश्र सहित समस्त शिक्षकों ने छात्रा को पदक अर्जित करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कर हौसला बढ़ाया।