69000 Teacher Recruitment : अभ्यर्थियों को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट कर योगी सरकार पर बोला हमला

लखनऊ । शब्दरंग न्यूज डेस्क


69000 Teacher Recruitment : लखनऊ के शिक्षा निदेशालय पर 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले के खिलाफ हक की लड़ाई लड़ रहे पीड़ित छात्रों की मांग सुनने की बजाय हजारों ओबीसी और एससी सीटों को लूटने वाली योगी सरकार उन पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करवाती है जो निंदनीय है हर लाठी का हिसाब 2022 में भाजपा को चुकाना पड़ेगा। ये बाते सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपने ट्विटर पोस्ट कर जरिए कही। 69000 Teacher Recruitment

श्री राजभर ने वहीं नीट में ओबीसी आरक्षण बहाल करने की लड़ाई लड़ रहे @MandalArmyChief की गिरफ्तारी भाजपा की हिटलरशाही का जीता जागता उदाहरण है कितनों को गिरफ्तार कर लो तानाशाही सरकार यह आंदोलन नहीं रुकेगा भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली पिछड़ों दलितों का विनाश करने पर लगी हुई है। 69000 Teacher Recruitment