कमला कॉलेज में 78वांँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

shabdrang
2 Min Read

सीधी। जिले के कमला स्मृति महाविद्यालय में 78वांँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. के. तिवारी ने झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता का सन्देश दिया और अपनी कविताओं एवं भाषण के माध्यम से सभी को स्वतंत्रता के लिए हुए संघर्ष की अनुभूति करा दी।

Read More : गणेश स्कूल में धूमधाम से मना 78वां स्वतंत्रता दिवस: कमला कॉलेज में 78वांँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

कार्यक्रम की शुरुआत ‘मेरा रंग दे बसन्ती चोला’ गाने से हुई। डॉ. के.के. तिवारी ने कहा कि 15 अगस्त का दिन उन शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता की खातिर अपनी जिन्दगी कुर्बान कर दी। संस्था के निदेशक नीरज शर्मा ने कहा कि देश और समाज की प्रगति तभी मुमकिन है जब हर नागरिक पूरी ईमानदारी से काम करे। हम किसी जाति या धर्म के हों लेकिन उससे पहले हमारा राष्ट्र है। हमारे पड़ोसी राष्ट्रों में हालात बेहद खराब हैं, अगर हमें भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाना है तो सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास के साथ आगे बढ़ना होगा।

78th Independence Day

सहा. प्राध्यापक डॉ. रोहित सिंह चौहान ने देश के क्रान्तिकारियों को याद करते हुए छात्रों को आजादी का महत्व समझाया तथा छात्रों को भारत का भविष्य बताते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन मंगलेश्वर गुप्ता द्वारा किया गया। मंच संचालन पी.एन. सिंह ने किया।

Read More : श्री गणेश स्कूल में एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान: कमला कॉलेज में 78वांँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

कार्यक्रम में डॉ. सुनीता सक्सेना, डॉ.अनिल नायर, डॉ. निसार अहमद नूरी, डॉ. मनीष गिरी, डॉ. रावेंद्र यादव, वी. के. सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अमित मिश्रा, मनोज कुमार द्विवेदी, जी.डी. द्विवेदी, धीरेन्द्र शुक्ला,अभिनव शुक्ला, राजेश गुप्ता, धर्मेन्द्र द्विवेदी, प्रदीप सोनी, विनय त्रिपाठी, अन्नू जायसवाल, दिलीप सिंह परिहार, ओ.पी.शुक्ला, राजेश शुक्ला, भास्कर मिश्रा, अमित द्विवेदी, पन्नेलाल गोस्वामी, जयनारायण विश्वकर्मा, उमेश जायसवाल, विनय बहेलिया, हीराबाई सहित अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
शब्दरंग एक समाचार पोर्टल है जो भारत और विश्व समाचारों की कवरेज में सच्चाई, प्रामाणिकता और तर्क देने के लिए समर्पित है। हमारा उद्देश्य शिक्षा, मनोरंजन, ऑटोमोबाइल, प्रौद्योगिकी, व्यवसाय, कला, संस्कृति और साहित्य सहित वर्तमान मामलों पर एक व्यापक परिप्रेक्ष्य प्रदान करना है। ज्ञानवर्धक और आकर्षक सामग्री के माध्यम से दुनिया के विविध रंगों की खोज में हमारे साथ जुड़ें।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *