विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण अति आवश्यक- जे.एन मिश्र
सीधी। नगर के श्री गणेश हायर सेकेंडरी स्कूल, अमहा में शनिवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। जिसमे छात्र-छात्राओं के दल को व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर, राम वन सतना एवं मध्य प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग मोहनिया घाटी ले जाया गया। जहाँ विद्यार्थियों ने विभिन्न ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक जानकारी को प्राप्त करते हुए भ्रमण का आनन्द लिया।
प्राचार्य जे.एन मिश्र ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का मानसिक विकास होता है और उन्हें हमारी विविध सभ्यताएं व संस्कृति के बारे में जानकारी मिलती है। कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए भ्रमण कार्यक्रमों का आयोजन व विद्यार्थियों का बढ़चढ़कर भाग लेना अति आवश्यक है। विद्यालय के आवासीय अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण भी पाठ्यक्रम का ही हिस्सा है।
शैक्षणिक भ्रमण टीम में शिक्षक विनायक पाण्डेय, सतीश तिवारी, आर.के मिश्र, आर.के शर्मा, विनय तिवारी, भूपेन्द्र शुक्ल, रजनीश पाण्डेय, प्रीता शुक्ला, जागृत मिश्रा, प्रदीप मिश्र, सौरभ द्विवेदी, ए.के नवैत, पूजा वर्मा, नीलम मिश्रा, आर.सी मिश्र, अनीश अग्निहोत्री एवं विप्लव द्विवेदी और छात्र-छात्राएं रहे।