नईदिल्ली / शब्दरंग न्यूज डेस्क
दुनिया में कोविड वैक्सीनेशन covid vaccination के मामले में भारत दुनिया में नंबर वन हो गया है। कोविड टीकाकरण के मामले में भारत की यह बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत ने कोविड टीकाकरण में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। बीते 16 जनवरी को भारत में टीकाकरण covid vaccination शुरू हुआ था।
अब तक भारत में 32 करोड़ 36 लाख 63 हजार डोज लगे। अमेरिका में 14 दिसम्बर को टीकाकरण covid vaccination शुरू हुआ। वहा अभी तक 32 करोड़ 33 लाख डोज लगे। ब्रिटेन में अभी तक 7.67 करोड़ डोज लगे।