अंबेडकरनगर: हाईवे पर पुलिया से टकराकर गड्ढे में गिरी कार, सात घायल

बसखारी (अंबेडकरनगर) / शब्दरंग न्यूज डेस्क


लखनऊ से मऊ जनपद जा रही कार शनिवार तड़के बसखारी थाना क्षेत्र के कौड़ाही के पास एनएच 233 पर पुलिया से टकराकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार चालक समेत सात लोग घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए।

सूचना मिलते ही लहटोरवा पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है कि एक युवक सऊदी अरब से कमाकर लौटा था। उसके साथ परिवार के लोग लखनऊ से अपने पैतृक गांव मऊ जा रहे थे।

बसखारी थाना क्षेत्र में कौड़ाही गांव के पास एनएच 233 पर सुबह हादसा हो गया। बताया जाता है कि लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार कार मऊ जा रही थी। इसी दौरान चालक को नींद आ जाने से कौड़ाही गांव के पास कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे स्थित पुलिया से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पुलिया से टकराने के बाद कार सड़क से करीब 20 फिट दूर पानी भरे गड्ढे में जा गिरी।

इससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार चालक समेत 7 लोग घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायल यात्रियों को निकालने में जुट गए। उन्होंने इसकी सूचना घटनास्थल से कुछ दूर स्थित लहटोरवा पुलिस चौकी को दी। इसके बाद चौकी प्रभारी शत्रुघ्न यादव, सिपाही जितेंद्र व सूरज पांडेय मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकला गया। इसके बाद एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा गया।

चौकी प्रभारी शत्रुघ्न यादव ने बताया कि दुर्घटना में घायल मऊ जनपद के नवीदुर्रहमान, हारुन, एहसान अख्तर, रिजवान, आसमां खातून, नफीस अहमद आदि सफात अली को लखनऊ से रिसीव करने गए थे। सफात अली सऊदी अरब में रहता है। शुक्रवार की रात वह लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचा था। वहां से उसके परिवारीजन व कुछ रिश्तेदार उसके साथ कार से मऊ स्थित गांव जा रहे थे। हादसे में घायल आसमां खातून की हालत गंभीर बताई गई है, जबकि अन्य घायलों की स्थिति ठीक है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी मऊ के लिए रवाना हो गए।