अम्बेडकरनगर / शब्दरंग न्यूज डेस्क
ओवरलोड ट्रक गाड़ी को पीछा करना एआरटीओ (ARTO) अंबेडकरनगर को भारी पड़ गया। जलालपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर मार्ग पर स्थित पट्टी चौराहे के पास हुआ भयंकर हादसा। एआरटीओ (ARTO) से बचने के लिए ट्रेलर नुमा ओवरलोड ट्रक पट्टी चौराहे पर स्थित एक दुकान में घुस गया। देखते ही एक बड़ी दुर्घटना में बदल गई।
सूत्रों के अनुसार ट्रक ट्रेलर गाड़ी को एआरटीओ (ARTO) पकड़ने के लिए दौड़ा रहे थे ऐसे में उनसे बचने के लिए ट्रक गाड़ी अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया। जिसमें एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हलांकि सूत्रों के अनुसार तीन लोगों के मरने की खबर आ रही है परंतु खबर लिखने तक एक युवक की पुष्टि हो सका, जबकि एक महिला घायल है जो खतरे से बाहर है।
वहीं हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने एआरटीओ की सरकारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। घटना स्थल पर प्रशासन द्वारा भारी फोर्स तैनात कर दी गई।