प्रयागराज में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शिक्षकों ने विद्यालय जल्दी बंद करने के चक्कर में एक बच्चे को स्कूल में ही छोड़ दिया और बाहर से ताला लगाकर चले गए। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंच गए , साथ ही बीएसए से इसकी शिकायत की गई। बीएसए की फटकार के बाद पहुंचे विद्यालय के शिक्षकों ने गेट खोला तब जाकर बच्चा बाहर आ सका।
एस घटना से अभिभावकों में शिक्षकों के प्रति गहरी नाराजगी है, इसको अक्षम्य मानते हुए बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मामला मजा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय लोहारा का है। सोमवार को विद्यालय के स्टाफ ने समय से आधे घंटे पहले ही विद्यालय बंद कर दिया बच्चों को बताया गया कि वह डिजिटल अटेंडेंस के खिलाफ आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जा रहे हैं। विद्यालय से बच्चों कीछुट्टी कर दी गई और स्कूल में बाहर से ताला लगा दिया गया। कुछ देर बाद स्कूल के अंदर से बच्चों के रोने और चीखने चिल्लाने की आवाज आई आवाज सुनकर वहा ग्रामीण जुट गए। इसी दौरान किसी ने स्कूल में कैद बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना की जानकारी बीसीए प्रवीण कुमार तिवारी को भी दी गई। बीसीए की फटकार के बाद स्कूल पहुंचने शिक्षकों ने ताला खोला तब जाकर बच्चों को बाहर निकाला जा सका बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है मामले की जांच करने की बात कही जा रही है।