गणेश स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

Annual sports competition

स्वस्थ जीवन के लिए खेलना और व्यायाम अति आवश्यक है- अरुण ओझा

सीधी, 12 नवंबर। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में शनिवार को तीन दिवसीय (12 से 14 नवंबर) वार्षिक खेलकूद महोत्सव स्पर्द्धा का शुभारंभ हुआ, जिसके तहत प्रथम दिवस विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई। कार्यक्रम में श्री गणेश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण ओझा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने समूह स्वागत गीत एवं लोक नृत्य के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया।

Annual sports competition

खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरुण ओझा ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और मशाल जलाकर किया। श्री ओझा ने प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के बीच ऐसी प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन से उनमें छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है। कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में आवश्यक है और स्वस्थ जीवन के लिए खेलना और व्यायाम अति आवश्यक है।

Annual sports competition started in Ganesh School

कार्यक्रम संयोजक व खेल प्रशिक्षक संजय मालवीय, तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, माखनलाल मिश्र और संध्या मिश्रा के निगरानी में तीन दिवसीय स्पर्धा के प्रथम दिवस बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बुक-बैलेंसिंग, 100, 200 व 400 मीटर दौड़, बोरा दौड़, फ्राग जंप, कबड्डी, बास्केटबॉल, चेस और खो-खो जैसे मनोरंजक खेल गतिविधियां हुई।

Annual sports competition started in Ganesh School

प्रथम दिवस के खेल प्रतियोगिता का समापन करते हुए स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और साथ उन्होंने बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खेल की भावना से खेलें हार जीत की भावना से नहीं। इस मौके पर उप प्राचार्य संजय सिंह चैहान, अर्चना मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्र, राकेश पाण्डेय, बालेश्वर शुक्ल, रीता कौल, रविराज सिंह परिहार, प्रफुल्ल थारवानी, राजेश नवैत, बृजेश त्रिपाठी, आशीष शुक्ल, शिर्वाचन द्विवेदी, शुभांगना द्विवेदी, यादवेंद्र सोनी, अवतार कृष्ण, कमलेश दुबे, रजनीश पटेल, मनीष पाठक, बंशभान यादव, अंकुर मिश्र, संदीप पटेल, सुजीत दीक्षित और श्वेता तिवारी सहित समस्त शिक्षक, कर्मचारी व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

annual sports day
annual sports day 2022
sports day