सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन ग्रीन हाउस, येलो हाउस, ब्लू हाउस एवं रेड हाउस की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें दौड़, बॉलीबाल, कबड्डी, खो-खो व बास्केटबॉल इत्यादि में कांटे की टक्कर हुई, जिसमे शानदार प्रदर्शन करते हुए येलो हाउस ने बढ़त के साथ प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखा है। खेल प्रतियोगिताओं को लेकर बच्चों में उत्साह और रोमांच कायम है।
शुक्रवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने वॉलीबाल ग्राउंड में फीता काट कर किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. तिवारी ने छात्रों को अपने शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ शारीरिक दक्षता भी बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को सच्ची भावना के साथ खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
Read More : गणेश स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ
मीडिया प्रभारी राजकपूर चितेरा ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी, 100 मी.रेस, 200 मी.रेस, बुक रेस, थ्री लेग रेस, खो-खो, वॉलीबाल और बास्केटबॉल इत्यादि खेल स्पर्धा आयोजित हुईं। बताया कि खो-खो प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बालक वर्ग में रेड हाउस विजेता घोषित हुआ तो वही नौवीं से दसवीं में येलो हाउस विजेता बना साथ ही छठवीं से आठवीं बालिका वर्ग में येलो हाउस विजेता रहा। बास्केटबॉल बालिका वर्ग में ब्लू हाउस ने जीत दर्ज किया। वॉलीबाल के सीनियर वर्ग में ब्लू हाउस विजेता रहा तो वही कबड्डी में ग्रीन हाउस, येलो हाउस, ब्लू हाउस एवं रेड हाउस की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमे फाइनल मैच आज होना है।
Read More : तीन विद्यार्थी राज्य स्तरीय बालरंग महोत्सव के लिए भोपाल हुए रवाना
निर्णायक मंडल के रूप में अरविन्द सिंह परिहार, धानेन्द्र सिंह चौहान, प्रवीन त्रिपाठी, अतुल पाण्डेय, ऐश्वर्य सिंह चौहान, अंकित सिंह चौहान, सतीश सिंह चौहान, आकाश पाण्डेय, दीपक सिंह चौहान, सचिन सिंह, दिवाकर सिंह एवं सौरभ प्रजापति रहे। इस मौके पर प्रतियोगिता के प्रेक्षक के रूप में संजय सिंह चौहान, प्रीती शर्मा और मनीष पाठक रहे साथ ही खेल प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, माखनलाल मिश्र, विश्वास पाण्डेय, प्रिया सिंह और अंकुर मिश्र के अलावा अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहे।