- प्रतापगढ़ में दिखी मातृशक्ति, अनुप्रिया पटेल का जागा मा कृष्णा पटेल के प्रति प्यार
- सपा गठबंधन से अपनादल कमेरावादी की मुखिया कृष्णा पटेल ने किया नामांकन
प्रतापगढ़, 08 फ़रवरी । शब्दरंग न्यूज़ डेस्क
248 विधानसभा सीट प्रतापगढ़ से अपनादल कमेरावादी सपा गठबंधन से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की की माँ कृष्णा पटेल ने दाखिल किया नामांकन पत्र। अपनादल एस ने छोड़ी 248 प्रतापगढ़ विधानसभा सीट, अपनादल ने विधानसभा में पहली सीट जीती थी प्रतापगढ़ सीट। प्रतापगढ़ सीट से भाजपा ने राजेन्द्र मौर्य को उतारा। इस दौरान अनुप्रिया के पति आशीष पटेल कार्यवाहक अध्यक्ष अपनादल एस रहे प्रतापगढ़ में मौजूद। बातचीत में आशीष पटेल ने बताया कि माता जी कृष्णा पटेल के प्रतापगढ़ विधानसभा से चुनाव मैदान में आने के चलते छोड़ी सीट, इस सीट पर अपनादल एस नही लड़ाएगी कैंडिडेट।
प्रतापगढ़ 248 विधानसभा से अपनादल कमेरावादी सपा गठबंधन से अपनादल कमेरावादी की मुखिया कृष्णा पटेल ने किया नामांकन, नामांकन के बाद बाहर निकली कृष्णा पटेल ने एबीपी से बातचीत के दौरान बताया पति स्व. सोनेलाल पटेल की कर्मभूमि होने के चलते लगाव है इसलिए चुना प्रतापगढ़ विधानसभा। तो वही आशीष पटेल द्वारा माता जी के चुनाव लड़ने की वजह से सीट छोड़ने की बाबत कृष्णा ने कहा भगवान आशीष को दे सद्बुध्दि लेकिन जब अनुप्रिया पटेल का मा के प्रति प्यार जागने की बात की तो बोली कृष्णा मा बेटी का प्यार कभी मर नहीं सकता।