गणेश स्कूल में हुई आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता, बच्चों ने उकेरी प्रतिभा

Art and craft competition held in Ganesh school

सीधी, 26 अप्रैल। राजकपूर चितेरा

बच्चों की कलात्मक अभिरुचि एवं रचनात्मक प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में सह पाठ्यक्रम गतिविधियां (सीसीए) के तहत आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों पर बढ़ते पाठ्यक्रम के दबाव को कम करना था। यह बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के साथ ही उन्हें कौशल उन्नयन के लिए प्रेरित करती है।

Art and craft competition

आर्ट शिक्षक राजकपूर चितेरा ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चों ने एक से बढ़कर एक जीवनोपयोगी एवं ज्ञान-विज्ञान पर आधारित हस्त-शिल्प का निर्माण किया। बच्चों द्वारा बनाई फ्लावर पॉट, पुलिस थाना, लैपटॉप गमला, कसीदाकारी और मूर्ति शिल्प आदि देखने पर किसी मंजे हुए कलाकार की कलाकारी लग रही थी।

मौके पर उपस्थित स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है इससे उनको चाहिए कि उस प्रतिभा को पहचानकर उजागर करें। डॉ. तिवारी ने कहा कि स्कूल में विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। इससे बच्चों का न केवल ज्ञानवर्धन होता है बल्कि उनका उत्साहवर्धन भी होता है। इस मौके पर उन्होंने छात्रों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। उन्होंने प्रतियोगिता में और भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

Art and craft competition IN SGSS

प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को विद्यालय की ओर से आयोजित होने वाले वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर रीता कौल, शुभंगना द्विवेदी, शिर्वाचन द्विवेदी, आशीष शुक्ल, नंदिनी ताम्रकार, अरुण मिश्र, उमा पाण्डेय, विदित पाण्डेय, बंशभान यादव, अवतार कृष्ण, डीके खरे, संदीप पटेल, अंकुर मिश्र सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे।