सीधी, 15 नवम्बर । राजकपूर चितेरा
सोमवार को देवोत्थानी एकादशी पर्व के मौके पर श्री गणेश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, पड़रा के गणेश मंदिर प्रांगण में श्री गणेश सीनियर सेकण्ड्री स्कूल पड़रा व श्री गणेश हायर सेकण्ड्री स्कूल अमहा की आवासीय छात्राओं ने विभिन्न रंगो से आकर्षक रंगोली बनाकर दीपदान किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा भगवान की पूजा-अर्चना की गयी।
गर्ल्स हॉस्टल वार्डन सुप्रिया बनर्जी और रोशनी पाण्डेय के संरक्षण में सीनियर छात्राओं ने विद्यालय परिसर के विभिन्न स्थानों पर रंगोली बनाई। छोटे बच्चों ने पटाखे व फुलझड़ियां छुटाकर खुशियां मनाई। मौके पर उपस्थित गणेश स्कूल के प्राचार्य महेंद्र तिवारी ने छात्राओं की सराहना करते हुए एकादशी पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस खास एकादशी पर्व पर पूजा स्थल और घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है। इस मौके पर समस्त आवासीय शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।