अयोध्या / शब्दरंग न्यूज़ डेस्क
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मिर्जापुर से पत्थर पहुंचा। राम जन्मभूमि परिसर पहुचा बलुआ पत्थर। मंदिर की नींव में लगने के लिए मिर्जापुर विध्यवासनी धाम से पहुंचा है 30 पत्थरो की पहली खेप। चुनार की पहाड़ियों से काट कर राम मंदिर के लिए तैयार किये गए पत्थर। 4 फुट लंबा, 2 फुट चौड़ा व 2 फुट उचा है यह पत्थर।राम जन्मभूमि परिसर के गेट नम्बर 3 पर साधु संतों ने पत्थर की पहली खेप का फूल मालाओं से किया स्वागत।