बस्ती : जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी के संजय चौधरी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की

बस्ती / शब्दरंग न्यूज डेस्क


उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी उम्मीदवार संजय चौधरी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बीजेपी के संजय चौधरी को 39 मत और सपा के वीरेंद्र चौधरी को मात्र 4 मत ही मिला। बीजेपी के संजय चौधरी के निर्वाचित होने की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में जोश भर गया।

बीजेपी सांसद हरीश दुबे, विधायक संजय प्रताप जायसवाल, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ला सहित ढेरों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। जिले के प्रथम नागरिक बने संजय चौधरी ने कहा कि यह मेरी नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के सबका साथ सबका विकास मंत्र की जीत है। बस्ती की जनता का तन, मन, धन से अंतिम समय तक सेवा करता रहूंगा।