-
केंद्र सरकार के खिलाफ ताली एवं थाली बजाकर महंगाई वापस लेने की उठाई मांग
भदोही,12 जुलाई । शब्दरंग न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राज्यव्यापी आह्वान पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी भदोही की तरफ से जिला मुख्यालय ज्ञानपुर में इक्का-घोड़ा पर सवार होकर बढ़ती महंगाई का विरोध किया गया।
गांधी पार्क से इक्का-घोड़ा के साथ पदयात्रा निकाली गईं। जिसकी अगुवाई जिलाध्यक्ष माबूद खां कर रहे थे। वह पार्टी के झंडे के साथ अपना प्रदर्शन कर रहे थे। विरोध यात्रा बालिका इंटर कॉलेज, पीडब्ल्यूडी चौराहा, शहीद शीतल पाल ,एवं महाराजा तेजसिंह पार्क होते हुए जिला अस्पताल के सामने नगर भ्रमण के बाद खत्म हुई।केंद्र की भाजपा सरकार पर पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सरसों का तेल, रिफाइंड तेल, खाद्या सामग्री की बेतहाशा मूल वृद्धि के विरोध में नारेबाजी की गईं। ताली एवं थाली बजाकर महंगाई वापस लो। जब से भाजपा आई है बेतहाशा महंगाई लाई है। अस्सी नब्बे पूरे सौ, मोदी सरकार के विकास ,आम जन परेशान जैसे नारे लगाए गए। स्लोगन के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाकर आमजन में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जनसंदेश देने का प्रयास किया गया।
इस दौरान एआईसीसी सदस्य जगदीश पासी, पीसीसी सदस्य संजीव दुबे, प्रेम बिहारी उपाध्याय, मसूद आलम ,मुशीर इक़बाल, सुरेश चंद्र उपाध्याय, सुरेश चन्द मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष करमचंद बिंद ,राजेश दुबे, जिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव गुलजारीलाल उपाध्याय, सोहैलअंसारी, मृत्युजय पान्डेय, अवधेश पाल, जगलाल राय, शारदा सरोज जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश सरोज, राजेश पाल, श्रीधर मिश्रा समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।