भदोही : उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद और दिनेश शर्मा से प्रवासी युवाओं ने की मुलाकात

Highlights
  • उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद और दिनेश शर्मा से प्रवासी युवाओं ने की मुलाकात 
  • भदोही में जिला अस्पताल, पर्यटन विकास एवं गंगा सेतु निर्माण का उठाया मसला 
  • युवाओं को मिला आश्वासन जल्द शुरू होगा सेतु और अधूरे पड़े जिला अस्पताल का निर्माण

भदोही, 30 जून / शब्दरंग न्यूज डेस्क


भदोही जनपद के सर्वाँगीण विकास को लेकर मुंबई से युवाओं का एक दल ‘बेटर टुमारो फ़ॉर बायब्रेंट उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा से मुलाक़ात किया। दल में शामिल युवा भदोही के निवासी हैं और अभी मुंबई एवं अहमदाबाद में कार्यक्षेत्र से जुड़े हैं। इस दौरान पर्यटन विकास, स्वास्थ्य और गंगा सेतु पर विशेष बल दिया गया।

Migrant youth met Deputy Chief Minister Keshav Prasad and Dinesh Sharma

भदोही जनपद निर्माण 30 जून 1994 में मुलायम सिंह के मुख्यमंत्रितव काल में हुआ था। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर युवाओं ने जनपद मुख्यालय सरपतहां में दो दशक से लंबित जिला अस्पताल के निर्माण को लेकर बात किया। इसके अलावा पर्यटन विकास को लेकर भी चर्चा की गई। धनतुलसी-डेंगूरपुर में गंगा में सेतु निर्माण को लेकर उपमुख्यमंत्री ने सकारात्मक पहल की है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से मिलकर जिलाअस्प्ताल और दूसरे अस्पतालों के लिए बुनयादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने की बात रखी।

दल का नेतृत्व कर रहे जय शुक्ल ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से भी मुलाक़ात की गई। इस दौरान उन्हें ज्ञापन भी सौपा। उपमुख्यमंत्री ने उसी दौरान भदोही जिलाधिकारी आर्यका आखौरी से सम्बंधित विकास को लेकर रिपोर्ट तैयार करके कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने का आदेश दिया। इस दौरान वर्क फ़ॉर नेशन और समाज विकास मंच के द्वारा पत्र दिया। पत्र को संबंधित विभाग में प्रेषित किया गया। मुम्बई से जय शुक्ल, अभिषेक पांडेय के अलावा अहमदाबाद से अरविंद तिवारी लखनऊ पहुंच कर उपमुख्यमंत्री द्वय से अपनी बात रखी। जय शुक्ल ने बताया कि भदोही डीएम से सरपतहां में अस्पताल और धनतुलसी – डेंगुरपुर गंगा नदी पर सेतु के लिए उपमुख्यमंत्री की तरफ से लागत ब्यौरा मांगा गया है। सीतामढ़ी में पर्यटन विकास और गंगा में सेतु निर्माण के लिए पूरा भरोसा दिलाया है।