कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा का टाईमटेबल जारी हो गया है। 31 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखने के गृह विभाग के आदेश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं को लेकर आदेश जारी किया है। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार कक्षा 10वीं प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 28 जनवरी तक चलेगी। वहीं कक्षा 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 31 जनवरी तक टेक होम के रूप में संचालित की जाएगी।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था यथासंभव की जाएगी। जनवरी माह में आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाएं टेक होम के रूप में संचालित होगी। विद्यार्थी विद्यालयों में प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करेंगे एवं निर्धारित समय सीमा में विद्यालयों में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करेंगे। समस्त शैक्षणिक गैर शैक्षणिक स्टॉफ विद्यालयों में प्रत्येक कार्यदिवस में नियमित उपस्थित रहेंगे।