गणेश स्कूल में लगी बच्चों को कोरोना वैक्सीन, बच्चों में दिखा उत्साह

Corona vaccine to children in Ganesh school

सीधी, 12 जनवरी । राजकपूर चितेरा

देश में कोरोना वायरस और इसके नए वेरियंट ओमीक्रोन के संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पड़रा में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 18 वर्ष तक के किशोर छात्र-छात्राओं को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए टीका उत्सव शिविर का आयोजन किया गया। आज स्कूल में शुरू हुए टीकाकरण को लेकर बच्चों में खूब उत्साह दिख रहा है।

Corona vaccine to children in Ganesh school JPG1

किशोरों को वैक्सीन विकासखंड गोपद बनास अंतर्गत सीएचसी सेमरिया से आई एएनएम खुशबू मिश्रा, लीला मिश्रा, पोलेक्सीना मिश्रा, माया सिंह, रूपलता मेहरा तथा साइड मैनेजर कुमार साकेत, कपिलमुनि पाण्डेय, राजमणि विश्वकर्मा, मोहम्मद इस्माइल मंसूरी और आशा सहयोगी प्रिया पाण्डेय, सुमन सिंह एवं किरण पाण्डेय की देखरेख में लगाई गई। प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि टीकाकरण के पहले दिन 11वीं और 12वीं के 140 बच्चों को पहली डोज लगाई गई।

Corona vaccine

स्कूल के संचालक नीरज शर्मा, सह-निदेशक अरुण ओझा और प्राचार्य महेंद्र तिवारी ने स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया। संस्था के संचालक नीरज शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के कार्य की सराहना करते हुए बच्चों को वैक्सीन के प्रति प्रेरित कर उन्हें कोरोना से बचाव का संदेश दिया। इस मौके पर स्कूल के इस मौके पर परीक्षा प्रभारी संजय सिंह चौहान, अर्चना मिश्रा, रीता कौल, धर्मेन्द्र मिश्र, राजेश नवैत, रविराज सिंह परिहार, प्रफुल थारवानी, अमित सिंह बाघेल, राकेश पाण्डेय, तरुणनाथ मिश्र, विश्वास पाण्डेय, बालेश्वर शुक्ल, अशोक साकेत, आशीष शुक्ल और संदीप पटेल सहित स्कूल के समस्त शिक्षकगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।