गणेश किड्स स्कूल के बच्चों ने मनाई जन्माष्टमी, नौनिहाल बने राधा-कृष्ण

बच्चों ने मनाई जन्माष्टमी

बच्चों ने राधा-कृष्ण का धरा स्वरूप, वेशभूषा में लगे मनमोहक

सीधी। श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा के प्री-प्राइमरी विंग में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नर्सरी, एलकेजी तथा यूकेजी कक्षा के नन्हे-मुन्नो बच्चों ने राधा, कृष्ण की वेषभूषा में स्कूल पहुंचे। राधा- कृष्ण के स्वरूप में बच्चे देखते ही बनते थे। इस मौके पर राधा-कृष्ण की सुंदर झांकी पेश की गई। नृत्य के जरिए नन्हे-मुन्नो ने मनमोहक प्रस्तुति दी। जन्माष्टमी उत्सव में बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। प्राचार्य ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।

Celebrated Janmashtami

Read More: गणेश स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि गणेश किड्स स्कूल की सारी बच्चियां राधा की वेशभूषा में तथा बच्चे् श्रीकृष्ण की वेशभूषा में सज कर आए थे। बताया कि नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही बच्चे कृष्ण-राधा के परिधान में काफी खुश लग रहे थे।

बच्चों ने मनाई जन्माष्टमी

स्कूल प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी ने नन्हे बच्चों की कला की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया और जन्माष्टमी पर्व की सभी को बधाई देते हुए कहा कि भगवान कृष्ण के जीवन से सदा कुछ सीखते रहना चाहिये। हमें प्रण लेना चाहिए कि बिना किसी फल की चिन्ता किए इमानदारी के साथ अपना कार्य करना चाहिये, तभी हम जीवन में सफल रहेंगें।

Read More: गणेश स्कूल की सत्यभामा ने राज्य स्तरीय योग स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

अंत में स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रीती शर्मा ने कार्यक्रम का समापन करते हुए कहा कि हम सभी को भगवद्गगीता के उपदेशों का अनुसरण करना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में साधना शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, ज्योति सिंह, निकिता शुक्ला और प्रवीणा चौरसिया की अहम भूमिका रही।

Janmashtami
बच्चों ने राधा-कृष्ण का धरा स्वरूप