ज़िंदगी को समझ कर जीने की राह दिखाती है यह मूवी
सीधी। श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में चल रहे समर कैंप में के सातवें दिन मंगलवार को बच्चों को जिंदगी की हकीकत से रू-ब-रू कराती तथा मां और उसकी बेटी के बीच के मधुर रिश्ते को दर्शाता मोटिवेशनल मूवी ‘निल बटे सन्नाटा’ दिखाई गई। जिसका बच्चों ने जमकर आनंद लिया और उन्हें खूब पसंद आया। कैंप में प्रदर्शित मूवी ये सिखाती हैं कि जिंदगी में कभी भी सपनों को निल न होने दें।
मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित निल बटे सन्नाटा एक ऐसी महिला की कहानी है जो लोगों के घरों में काम करती है। अपनी बेटी को पढ़ा कर ऊंचे ओहदे पर पहुंचाने का उसका ख्वाब है। उसकी बच्ची जिसका पढ़ने में बिल्कुल मन नहीं लगता और गणित तो बिल्कुल नहीं आती। जो गणित विषय से यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करती है जिसमें उसकी मां की संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है। यह फिल्म बताती है कि अपने सपनों को हकीकत में बदलने का लगातार प्रयास करना चाहिए। कुल मिलाकर लड़कियों की शिक्षा और मां-बेटी के संबंधों को लेकर बहुत ही मीठी-सी कहानी है।
यह भी पढ़े : गणेश स्कूल के समर कैंप में बच्चों ने उठाया पूल पार्टी का लुत्फ
मूवी के दौरान सभी बच्चों को पॉपकॉर्न साथ में कोल्ड ड्रिंक बांटे गए जिनका उन्होंने खूब लुत्फ उठाया। इस मौके पर समर कैंप इंचार्ज आवतार कृष्ण, तरुणनाथ मिश्र, शुभांगना द्विवेदी, राजकपूर चितेरा, माखनलाल मिश्र, डीके खरे, अंकिता सेन, अंकुर मिश्र, वंशभान यादव, ज्योति सिंह चंदेल एवं सुजीत कुमार दीक्षित मौजूद रहे।