सीधी। स्थानीय कमला स्मृति महाविद्यालय, पड़रा के सेमिनार हॉल में 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया, जिसका समापन 16 सितम्बर को रंगारंग तरीके से किया गया। हिन्दी पखवाड़ा के तहत छात्र-छात्राओं ने भाषण, कविता, भाव पल्लवन, कार्टूनिंग, कोलाज, सूक्ति वाक्य व निबंध लेखन आदि में अपनी सहभागिता दी। जिसमें रविता सिंह बैंस, अंशिका कुशवाहा, लक्ष्मण जायसवाल, शिवांगी सिंह, रागिनी सिंह, पुष्पेंद्र कुमार बैस, मंजूषा सिंह, गिरजा पति सिंह, शिवम सिंह चौहान, कंचन साकेत और अनामिका रजक आदि छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रोहित सिंह चौहान ने अपने विचार के माध्यम से हिन्दी के विकास को एक नए आयाम तक कैसे पहुँचाया जाए इस पर प्रकाश डाला। प्रशासनिक अधिकारी एच.एस पाण्डेय द्वारा हिन्दी की महत्ता बताई गई। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुनीता सक्सेना ने हिन्दी के विकास और उत्थान को व्यक्त किया। विज्ञान संकाय के प्राध्यापक डॉ. विवेक यादव द्वारा हिन्दी के प्रचार-प्रसार व वैज्ञानिकता पर विचार व्यक्त किया गया। प्राध्यापक मनोज कुमार द्विवेदी द्वारा हिन्दी की वर्तमान विसंगति और यथार्थ पर अपने विचार व्यक्त किये।
Read More : गणेश स्कूल के छात्र आयांश राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा के लिए ग्वालियर रवाना
महाविद्यालय के प्राध्यापक नरेंद्र मिश्रा द्वारा हिन्दी की वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। मंच का संचालन करते हुए पी.एन सिंह चौहान ने कहा कि हिन्दी भारतीयों की पहचान है यह सरल, सहज एवं मधुर है, इसका शब्द भण्डार बहुत समृद्धशाली है। कार्यक्रम के संयोजक मंगलेश्वर गुप्ता द्वारा आभार व्यक्त किया गया। हिन्दी पखवाड़ा के समापन अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।