उप्र : कानपुर के होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़े गए डिप्टी एसपी

Deputy SP caught celebrating rang rallies in Kanpur hotel
google pic

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक होटल में रंगरलियां मनाते एक डिप्टी एसपी पकड़े गए। महिला सिपाही के साथ पकड़े गए डिप्टी एसपी उन्नाव जिले में तैनात है। उन्नाव में सीओ के पद पर तैनात डिप्टी एसपी ने घर जाने के लिए ली थी छुट्टी। सर्विलांस,CO सिटी टीम कर रही थी तलाश। सीओ साहब की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई थी। कानपुर के फीलखाना थानाक्षेत्र के एक होटल में पकड़े गए सीओ साहब।