मध्य प्रदेश में डीजल 100.25 रुपए प्रति लीटर

मध्यप्रदेश में डीजल के दाम 100 के पार हो चुके है, आज अनूपपुर में डीजल 100.25 रुपए प्रति लीटर बिका है। इसके अलावा बालाघाट, छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों में भी डीजल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच चुके है। दो-तीन दिन में यहां पर भी डीजल 100 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने इसे भाजपा का खोखला विकास बताया है।

बताया जाता है कि अनूपपुर कृषि बाहुल्य क्षेत्र है यहां पर डीजल 100.25 रुपए प्रति लीटर होने का सीधा असर किसानों की खेती पर पड़ेगा। किसानों का कहना है कि बदलते दौर में अब खेती-किसानी ट्रेक्टर के जरिए ही होती है। ऐसे में डीजल के दाम 100 रुपए से ज्यादा होने से इसका सीधा असर खेती की लागत में होगा, इसका नुकसान भी किसानों को खेती से आय पर उठाना पड़ेगा। किसानों को खेती में लागत बढ़ेगी। वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार आमजन के साथ साथ किसानों की भी कमर तोडऩे पर आमदा है।

अन्य जिलों में डीजल के भाव-
  • एमपी के जबलपुर में 97.73 प्रति लीटर
  • होशंगाबाद 97.47 प्रति लीटर
  • बैतूल 98.11 प्रति लीटर
  • हरदा 99.37 प्रति लीटर
  • शहडोल 99.76 प्रति लीटर
  • बालाघाट 99.65 प्रति लीटर
  • रीवा 99.77 प्रति लीटर
  • सतना 99.46 प्रति लीटर
  • पन्ना 99.36 प्रति लीटर
  • बुरहानपुर 99.27 प्रति लीटर
  • अलीराजपुर 99.27 प्रति लीटर