भदोही : मतदान के लिए जिला प्रशासन व पत्रकारों ने खेला ‘मैत्री मैच’

प्रभुनाथ शुक्ल
4 Min Read
  • जिलाधिकारी ने फीता काट और बल्लेबाजी कर किया मैत्री मैच का शुभारंभ
  • पुलिस अधीक्षक ने मैच खेलकर भदोही के मतदाताओं की मतदान की अपील

भदोही, 13 फरवरी । शब्दरंग न्यूज डेस्क

मतदाता जागरूकता एवं मतदान में आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर रविवार को जिला स्टेडियम मुंसीलाटपुर में प्रशासन व पत्रकार के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का शानदार आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए, फीता काटकर एवं बैटिंग कर मैत्री क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने प्रशासन एकादश टीम का नेतृत्व किया जबकि सुजीत शुक्ला ने पत्रकार एकादश टीम की कमान संभाली। दोनों टीमों से शानदार मैच का प्रदर्शन किया। प्रशासन एकादश टीम ने 12 ओवर में दो शतक से अधिक का स्कोर खड़ा किया। कड़े मुकाबले में पत्रकार एकादश टीम अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन विकेटो के अत्यधिक पतन से वह लक्ष्य को हासिल कर पायी।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने खिलाड़ियों एवं उपस्थित लोगों को ‘मतदाता शपथ’ दिलाते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं की अहम भूमिका है। भारत में क्रिकेट को अधिक पसंद किया जाता है मैं जनपद वासियों से अपील करती हूं कि 07 मार्च को इस पर्व में मत देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। आपके एक एक वोट से लोकतंत्र मजबूत बनता है। आप अपना मत देकर देश के नीति निर्माण में अपनी भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि भदोही जनपद में 90 प्रतिशत के पार वोटिंग हो। उन्होंने आदर्श बूथ, सखी बूथ सहित सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ प्रशासन द्वारा स्वागत सत्कार करते हुए अधिकतम मतदान पर बल दिया।

Friendship Match for voting

पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने पत्रकारों के साथ मैच खेल उनको प्रेरित करते हुए कहा कि मीडिया का देश की दिशा और दशा तय करने में अहम भूमिका होता है। भदोही के पत्रकर बंधु स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव में अपनी मजबूत भागीदारी तय करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदाताओं को जागरूक करेंगे । उन्होंने भदोही वासियों को आश्वस्त किया कि, विधानसभा चुनाव पूर्णतया शांति एवं समावेशी माहौल में पूर्ण होगा ।

मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन में भदोहीवासी निर्भीक होकर मतदान करें। जनपद में सुगम, समावेशी, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से नए प्रतिमान को दर्ज करेगा। जिलाधिकारी ने प्रशासन टीम को विजेता टॉफी, पत्रकार टीम को रनरअप टॉफी तथा बेस्ट बैट्समैन उमा, बेस्ट बॉलर डॉ.अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक ,बेस्ट फील्डर अभय सिंह डिप्टी कलेक्टर, मैन आफ दी मैच विकाश भदौरिया को शील्ड देते हुए सभी खिलाड़ियों, स्कोरर,अम्पायर, जिला कीड़ा अधिकारी सिराजुद्दीन को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धंयवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, पत्रकार हरीश सिंह, प्रभुनाथ शुक्ला, रमेश मौर्य, दिनेश पटेल, अनिल वर्मा,शैलेन्द्र शुक्ला,रोहित गुप्ता,अजय राय, रविंद्र पाण्डेय, विश्वजीत एवं राज पांडेय सहित सभी अधिकारी एवं दर्शक गण उपस्थित रहे ।

Share This Article
लेखक वरिष्ठ पत्रकार, कवि और स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं। आपके लेख देश के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होते हैं। हिंदुस्तान, जनसंदेश टाइम्स और स्वतंत्र भारत अख़बार में बतौर ब्यूरो कार्यानुभव।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *