लोक नृत्य में जीवंत हुई राधा-कृष्ण की लीलाएं, दर्शकों को खूब भाई।
सफलता के लिए किया प्रयास दूसरों के लिए प्रेरणा बनता है- नीरज
सीधी। नगर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में संपन्न हुई 21 से 23 सितम्बर तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में जिले के अलग-अलग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिरकत किया, जिसमें कमला स्मृति महाविद्यालय पड़रा के छात्र-छात्राओं ने सात विधाओं में अपनी शानदार प्रतिभागिता दी, जिसमे से तीन विधाओं में प्रथम एवं चार विधा में द्वितीय स्थान अर्जित करते हुए अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया तथा कमला कॉलेज परिवार को गौरवान्वित किया हैं।
ज्ञात हो कि युवा उत्सव के सभी 22 विधाओं में एकल गायन, एकल नृत्य, एकल वादन, समूह गायन, समूह लोकनृत्य, नाटक, मूक अभिनय, मिमिक्री, क्ले मॉडलिंग, वाद-विवाद, कार्टूनिंग व परिचर्चा सहित अन्य विधाओं में जिले के प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया।
प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि पोस्टर निर्माण में अन्नू द्विवेदी प्रथम स्थान, वाद-विवाद (विपक्ष) में आतिका जिलानी प्रथम स्थान, लोक नृत्य में सुष्मिता सेन, निधि सिंह, वर्षा पनिका, याशिका छत्तानी, गुरमीत हारवानी, खुशी गुप्ता, अदिति गुप्ता और संध्या साकेत ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए कृष्ण और राधा की लीलाओं को मंच पर नृत्य के जरिये जीवंत किया। साथ ही वक्तृता में आतिका जिलानी द्वितीय, वाद-विवाद (पक्ष) में लछिमन जायसवाल द्वितीय, दृश्य चित्रण में शिवम सिंह चौहान द्वितीय, कोलाज में प्रिया जायसवाल द्वितीय, व्यंग्य चित्रण में करन साकेत ने द्वितीय द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
गणेश ग्रुप की ओर से संस्था के संचालक नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, प्रशासनिक अधिकारी एच.एस पांडेय व कमला कॉलेज प्राचार्य डॉ. के.के तिवारी ने प्रतिभागियों को जीत की बधाइयां दी तथा अगले पड़ाव अर्थात विश्वविद्यालय स्तर के लिए शुभकामनाएं दिया। डायरेक्टर नीरज शर्मा ने कहा कि सफलता के लिए किया गया प्रयास दूसरों के लिए प्रेरणा का विषय बनता है।
यह भी पढ़े : श्रीराम की अयोध्या ‘संपूर्ण जीवन संस्कार है’
उक्त अवसर पर उपस्थित कमला कॉलेज के युवा उत्सव प्रभारी मंगलेश्वर गुप्ता एवं डॉ. ममता शर्मा का उत्कृष्ट योगदान रहा साथ विशिष्ट सहयोग के रूप में दिलीप सिंह परिहार, डांस प्रशिक्षिका अंकिता सेन, संगीत अवतार कृष्ण, राजेश गुप्ता एवं छात्र अद्यम मिश्रा रहे।