कुंभ मेला- 2019 में संस्कृत भाषा में कुंभ मीमांसा नामक पुस्तक लिखी
प्रयागराज। शब्दरंग न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान-2020 के सर्वोच्च पुरस्कारों की घोषणा हो गयी है। नवयुग डिग्री कॉलेज राजेंद्र नगर,लखनऊ के संस्कृत विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वंदना द्विवेदी को व्यास सम्मान के लिए चुना गया है। डा वंदना द्विवेदी ने संस्कृत भाषा में कुंभ मीमांसा नामक पुस्तक लिखी है। आजमगढ़ निवासी डॉ वंदना द्विवेदी की शिक्षा दीक्षा इंटरमीडिएट तक आजमगढ़ में और उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमए,पीएचडी और नेट क्वालीफाई किया है। उच्च शिक्षा सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज से असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन हुआ है। जो वर्तमान में नवयुग डिग्री कॉलेज राजेंद्र नगर, लखनऊ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर शिक्षण कर रही है।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वंदना द्विवेदी ने संस्कृत में कुंभ मीमांसा नामक पुस्तक लिखी है। उसका विमोचन कुंभ मेला- 2019 तीर्थराज प्रयाग में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जगतगुरु स्वामी हंसदेवाचार्य महराज के शिविर में किया था। इस दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महराज, अखाड़ा परिषद के महामंत्री स्वामी हंस देवाचार्य महाराज, न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे। असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ वंदना द्विवेदी उ०प्र ०माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की सम्मानित सदस्य भी है। असिस्टेंट प्रो डॉ वंदना द्विवेदी का कहना है कि जितना प्राचीन सनातन धर्म है उतना ही प्राचीन संस्कृत है। भारत के दो आधार स्तम्भ है भारतीय संस्कृति और देवभाषा संस्कृत, इस बदलते दौर के साथ संस्कृत को विशेष संरक्षण की जरूरत है इसके लिए समाज और सरकार को विशेष ध्यान देना होगा तभी संस्कृत का संरक्षण ,संवर्धन एवं विकास होगाऔर समुन्नत होकर आगे बढ़ पाएगी और जन जन की भाषा बनकर अपने पुराने गौरव को पुन: प्राप्त कर पायेगी तभीउसका लाभ सभी को मिलेगा।