गणेश स्कूल के छात्रों ने धार्मिक स्थल चित्रकूट का किया शैक्षिक भ्रमण, उठाया लुत्फ

educational tour

शैक्षिक भ्रमण से बच्चों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता- डॉ. तिवारी

सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा के कक्षा 6 से 8वीं तक के 127 विद्यार्थियों का एक दल दो दिवसीय धार्मिक और पौराणिक स्थल चित्रकूट धाम का शैक्षिक भ्रमण कर रविवार देर रात्रि को वापस लौटा। विभिन्न ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों को बच्चों ने नजदीक से देखा व भव्य मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए धार्मिक परंपराओं को भी जाना व इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी से रूबरू हुए।

educational tour Chitrakoot

प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि छात्रों ने सर्वप्रथम तीर्थ धाम बसामन मामा गए तत्पश्चात् प्राकृतिक और आध्यात्मिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थल धारकुंडी गए उसके बाद मंदाकिनी नदी के उद्गम स्थल के पास स्थित सती अनुसुइया आश्रम के दर्शन किये।

रात्री विश्राम के बाद सुबह छात्रों का दल मानव श्रृंखला बनाते हुए कामदगिरि की 5 किलोमीटर परिक्रमा करते हुए श्री कामतानाथ जी के दर्शन किये उसके बाद रामघाट में नौका विहार का लुफ्त उठाया। वास्तव में यह भ्रमण छात्रों के लिए मनोरंजक व ज्ञान से भरपूर था। शिक्षकों ने अपने इन रोमांचक क्षणों को कैमरों में भी कैद किया।

educational tour Chitrakoot
educational tour Chitrakoot

छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान देने के साथ उनके चहुँमुखी विकास में गणेश स्कूल सदैव अग्रसर रहता हैl इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने शनिवार को प्रातः 7 बजे हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के दल को रवाना किया था।

प्राचार्य डॉ, महेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। इससे छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है, जिससे वह देश की विभिन्नताओं जैसे इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जानने का अवसर प्राप्त करते हैं।

Did an educational tour of religious place Chitrakoot

शैक्षिक भ्रमण की समस्त जिम्मेदारी का निर्वहन शिक्षक व शिक्षिकाओं में शिवार्चन द्विवेदी, सुभंगना द्विवेदी, यादवेन्द्र सोनी, अरुण मिश्र, डी.के खरे, उमा पाण्डेय, नंदिनी ताम्रकार, विदित पाण्डेय, बंशभान यादव, संदीप पटेल और माखनलाल मिश्र व अन्य कर्मचारियों द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

religious place Chitrakoot