5वां नेशनल कराते चैंपियनशिप में गणेश स्कूल के पांच छात्रों को मिला मेडल

Five students of Ganesh School got medals in the 5th National Karate Championship

सीधी। रीवा स्थित मानस भवन में 22 और 23 मई को संपन्न हुई पांचवां नेशनल कराते चैंपियनशिप में स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा के पांच छात्रों ने शानदार जीत हासिल करते हुए गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किए। जिसमे बृहस्पति पटेल और मयंक सिंह को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ साथ ही अंश पांडे, आराध्या पांडे और अरमान चुगवानी सिल्वर मेडल जीतकर अपने स्कूल, अध्यापक तथा माता-पिता का नाम रोशन किया।

विजेता छात्रों व कोच माखनलाल मिश्र का उत्साहवर्धन करते हुए श्री गणेश ग्रुप के संचालक व निदेशक नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा और विद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार तिवारी ने मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने विद्यालय और परिजनों के साथ साथ जिले को भी गौरवान्वित किया है।

छात्रों की इस उपलब्धि पर संजय सिंह चौहान, अर्चना मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्र, राकेश पाण्डेय, अमित सिंह बाघेल, तरुणनाथ मिश्र, संजय मालवीय, बालेश्वर शुक्ल, विश्वास पाण्डेय, रीता कौल, शुभंगना द्विवेदी, शिर्वाचन द्विवेदी, आशीष शुक्ल, नंदिनी ताम्रकार, अरुण मिश्र, उमा पाण्डेय, विदित पाण्डेय, बंशभान यादव, अवतार कृष्ण, डीके खरे, संदीप पटेल और अंकुर मिश्र सहित समस्त विद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।