अंबेडकरनगर । शब्दरंग न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा को एक के बाद एक बड़े झटके दे रहे हैं। 69 साल के राकेश पांडेय बसपा से अंबेडकर नगर से 15वीं लोकसभा में सांसद रहे हैं। अभी उनके बेटे रितेश इसी सीट से सांसद हैं। मायावती ने रितेश को लोकसभा में बसपा का नेता भी नियुक्त किया था। इससे पहले राकेश पांडेय सपा से विधायक भी रहे हैं।
दरअसल बसपा सांसद रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय के सपा में शामिल होने के बाद जनपद में आगमन पर सपा में शामिल हुए पूर्व सांसद का रोड शो जिला आगमन आज निकला जिसका जिलेवासियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। आज अकबरपुर के निकट पवित्र शिवबाबा पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ अगुवानी की। यहां से रोड शो अकबरपुर नगर व हजपुरा होते हुए जलालपुर गई। इसके बाद नेवादा, मुंडेहरा, कटका, सेमरा, रफीगंज होते हुए मंगुराडिला तक गया। सपा में शामिल होने पर पूर्व सांसद राकेश पांडेय को पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा दिए गए सम्मान से उनके समर्थक व कार्यकर्ता गदगद नजर आए।