लखनऊ 09 जुलाई। शब्दरंग न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सही सलामत है। उनके हालत में लगातार सुधार हो रहा है लेकिन बीजेपी के कुछ नेता शुक्रवार को सबेरे से श्रद्धांजलि देने में जुट गए हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दे डाले। सबेरे सात बजे ही बीजेपी नेता स्वमी चिन्मयानंद ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर उनको श्रद्धांजलि दी। उसके बाद बीजेपी के कई नेता फेसबुक व टविटर पर श्रद्धांजलि देने में जुट गए।
उधर एसजीपीजीआई के प्रवक्ता ने कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबियत पहले से बेहतर है। पीजीआई प्रवक्ता के मुताबिक़ कल्याण सिंह बातचीत में जवाब भी दे रहे हैं। सोशल मीडिया में कल्याण सिंह के निधन को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं वो भ्रामक हैं।