विद्यार्थियों को दांतों की सुरक्षा तथा देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई
सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते मीडिया प्रभारी राजकपूर चितेरा ने बताया कि डॉक्टर पंकज अग्रवानी ने अपने सहयोगी डॉ. वंदना अग्रवानी, डॉ. मनीष सिंह और डॉ. अभिषेक मिश्र के सहयोग से लगभग 500 छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच की और उन्हें ब्रश करने का तरीका बताया।
चिकित्सकों ने बच्चों को चॉकलेट, मिठाई और आइसक्रीम खाने के बाद याद से ब्रश करने की भी सलाह दी। इसके अलावा उन्हें बताया कि दांतों को कैसे साफ और मसूड़ों को कैसे स्वस्थ रखें। साथ ही बच्चों को नियमित रूप से दांतों की देखभाल के लिए चिकित्सक के पास जाने की सलाह दी। यह शिविर एस.डी मेमोरियल डेंटल क्लीनिक की तरफ से आयोजित किया गया था।
प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने चिकित्सा शिविर के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट कर इस प्रकार के आयोजन को लेकर साधुवाद दिया। डॉ. तिवारी ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी स्कूल का एक नैतिक कर्तव्य है, जिसका स्कूल की तरफ से पूरा ध्यान रखा जाता है।