Independence Day : गणेश स्कूल में धूमधाम से मना 78वां स्वतंत्रता दिवस
सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में 78वां स्वतन्त्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गयाl कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गईl उसके पश्चात राष्ट्रीय गान से आरंभ होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अत्यंत मनभावन लड़ी के रूप में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें नर्सरी कक्षा से लेकर उच्च स्तर तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर आजादी के महोत्सव में हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और मार्शल आर्ट इत्यादि की प्रस्तुति देकर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया।
Read More : श्री गणेश स्कूल में एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान: गणेश स्कूल में धूमधाम से मना 78वां स्वतंत्रता दिवससांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती सहित तमाम वीर सपूतों के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा देशभक्ति नृत्य, गीत, नाटक, मार्शल आर्ट आदि की प्रस्तुति की गई। बच्चों ने मंचासीन एवं दर्शकों का मन मोह लिया और लोगों ने कार्यक्रम बहुत सराहा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जलियाँवाला बाग हत्याकांड पर एक प्रस्तुति थी, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और माहौल को राष्ट्रीय गौरव से भर दिया।
Read More : गणेश स्कूल में बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के बारे दी गई जानकारी: गणेश स्कूल में धूमधाम से मना 78वां स्वतंत्रता दिवस
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे संस्था के अध्यक्ष एम.पी. शर्मा, डायरेक्टर नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार एवं एच.एम. माएमा सिमन्स ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई और छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हुए सभा को संबोधित किया। डायरेक्टर नीरज शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपने देश की अस्मिता तथा गौरवशाली इतिहास को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए एवं देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर समस्त शिक्षक-शिक्षिका, अभिभावक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। अंत में छात्र-छात्राओं को मिष्ठान्न वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।