दीपावली उत्सव में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, प्रदूषण मुक्त मनाने का लिया प्रण
सीधी। स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा में सह पाठ्यक्रम गतिविधियां (सीसीए) के तहत छात्र-छात्राओं के बीच दीपावली उत्सव प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें दीप सज्जा, रंगोली एवं तोरण बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एक से बढ़कर एक मनमोहक रंगोली बनाकर दीपों से सजाया। उत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों तथा शिक्षक वर्ग ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का प्रण लिया।
आर्ट शिक्षक राजकपूर चितेरा ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने दीये बनाओ प्रतियोगिता में अपनी कला को प्रदर्शित किया। तो वही कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने रंगोली, दीये मेकिंग और तोरण बनाने की प्रतियोगिता में अपनी कला के जरिये मनमोहक रूप दिया। आर्ट टीचर के अनुसार दूसरी कक्षा में श्रीनिका मिश्रा एवं आद्या अवधिया प्रथम रही, तीसरी कक्षा में स्वर्न्दीप तिवारी, पियूष गुलवानी व नौसाद प्रथम रहे। वही चौथी कक्षा में आशुतोष द्विवेदी एवं कुशल तिवारी प्रथम रहे। पांचवी कक्षा में अश्लेशा गुप्ता, शुभांगी पटेल व दिशा द्विवेदी प्रथम रही।
साथ ही दीया सजावट प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं में श्रेया सिंह, डॉली सिंह परिहार, चैतन्य बड़वानी प्रथम रहे, तोरण बनाओ प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की अनिका अग्निहोत्री, समीरा सागर व आद्या गुप्ता प्रथम रही साथ ही रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की अंशिका गुप्ता व सौरभ पाण्डेय प्रथम रहे।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ महेंद्र कुमार तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को दिवाली की शुभकामना देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। साथ ही उनकी प्रतिभा भी निखरती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आह्वान किया। इसमें विद्यार्थियों ने प्रण लिया कि वे पर्यावरण अनुकूल दिवाली ही मनाएंगे व इस दीपावली पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पटाखों को इस्तेमाल नहीं करेंगे।
Read More: Anthony Davis : आख़िर क्या हुआ एंथोनी डेविस का क्या हुआ?
स्कूल की एच.एम प्रीती शर्मा ने दीपोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को इको फ्रेंडली दीपावली मनाने का संदेश दिया। आयोजन में सीसीए इंचार्ज शुभांगना द्विवेदी एवं संदीप पटेल सहित सभी शिक्षकों का योगदान रहा।