आवासीय स्कूल के तहत बच्चों के भविष्य का विशेष ध्यान रखते हुए शिक्षा में अव्वल दर्जा दिलाने के एवज में अवार्ड मिला
सीधी। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग और विशेष पहचान रखने वाले जिले के श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा सीधी को शनिवार को गुरूग्राम के होटल लेमन ट्री में आयोजित एक प्रतिष्ठित समारोह में ‘सर्वश्रेष्ठ आवासीय स्कूल’ के रूप में इंडियन ग्लोरी अवार्ड्स-2024 से नवाजा गया है। गणेश स्कूल को यह अवार्ड आवासीय स्कूल के तहत बच्चों के भविष्य का विशेष ध्यान रखते हुए शिक्षा में अव्वल दर्जा दिलाने के एवज में प्रदान किया गया। जहाँ छात्रों को पूर्ण शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक माहौल प्रदान करते हैं और साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों के साथ-साथ व्यावहारिक जीवन कौशल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
Also read : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा रद्द
ग्लोबल चैंबर ऑफ कंज्यूमर द्वारा आयोजित इंडियन ग्लोरी अवार्ड्स-2024 को श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए संस्था के सह-निदेशक अरुण ओझा ने विनम्रतापूर्वक पुरस्कार मुख्य अतिथि के हाथों स्वीकार किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डॉ. के.जी. बालाकृष्णन (भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश), न्यायमूर्ति अनंग कुमार पटनायक (भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश), मेजर जनरल संजय सोई (रिटायर्ड) सलाहकार राष्ट्रपति कार्यालय सलाहकार और मदन लाल (अनुभवी क्रिकेटर और भारतीय विश्व कप विजेता टीम 1983 के सदस्य) सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
श्री ओझा ने सम्मान प्राप्त हुए कहा कि यह अवार्ड छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की ईमानदारी, अभिभावकों का सहयोग, प्रधानाचार्यों का मार्गदर्शन और प्रबंधन के सहयोग ने स्कूल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और न केवल जिले व प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि इससे पहले प्रधानमंत्री श्रेष्ठ योजना के तहत वर्ष 2022 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा श्रेष्ठ स्कूल का दर्जा मिल चुका है।
Also read : MP Teacher Varg 1 Result : फिजिक्स में अमित सिंह बघेल ने प्रदेश में प्राप्त की पहली रैंक, सीधी जिले को किया गौरवान्वित
संस्था के संचालक व निदेशक नीरज शर्मा ने कहा कि ‘सर्वश्रेष्ठ आवासीय स्कूल’ से नवाजा जाना पूरी गणेश ग्रुप टीम के लिए बेहद गर्व की बात है। इस पुरस्कार ने हमें अपनी मेहनत में और अधिक इजाफा कर श्रेष्ठतम परिणाम देने के लिए प्रेरित किया है। स्कूल में उच्च शिक्षित, अनुभवी और समर्पित रेसिडेंशियल फेकल्टीज और मेंटॉर्स द्वारा बच्चों को शिक्षित किया जाता है। यह पुरस्कार इन सभी के अथक प्रयासों और बच्चों को बेहतर भविष्य देने की भावना को समर्पित है। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को अधिक सुलभ और सस्ती बनाने के हम सभी अपने मिशन पर केंद्रित हैं ताकि कई और छात्र उत्कृष्टता के अपने सपने को पूरा कर सकें।
Also read : क्या जिस्म की भूख ही सच्चा प्रेम है?
स्कूल के प्राचार्य डॉ. महेंद्र तिवारी ने कहा कि स्कूल उन सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है जिन्होंने इसकी सफलता में योगदान दिया है और छात्रों को आकार देने और शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीती शर्मा, संजय सिंह चैहान, अर्चना मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्र, राकेश पाण्डेय, अभय पाण्डेय, राजेश नवैत, अशोक साकेत, तरुणनाथ मिश्र, रविराज सिंह, बालेश्वर शुक्ल, ब्रिजेश त्रिपाठी समेत अन्य स्टाफ लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
Also read : Court Decision : नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल कठोर कारावास की सजा