सीधी। रीवा के टीआरएस कॉलेज ग्राउंड में 11-12 जुलाई को दो दिवसीय संभाग स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीधी जिले से श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा की सब जूनियर अंडर-14 फुटबॉल टीम ने सराहनीय खेल प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज किया। टीम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। विजेता खिलाड़ियों का स्कूल में पहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
पदक विजेता सभी खिलाड़ियों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर गणेश स्कूल के संचालक व निदेशक नीरज शर्मा, सह निदेशक अरुण ओझा एवं प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा सभी ने खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी और भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर स्कूल, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। इन छात्र खिलाडियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के पीछे पीटीआइ माखनलाल मिश्र का विशेष योगदान रहा है। प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि राज्य स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता 22 जुलाई को शहडोल में आयोजित होगी।
इस अवसर पर संजय सिंह चौहान, अर्चना मिश्र, धर्मेन्द्र मिश्र, अमित सिंह बघेल, राकेश कुमार पाण्डेय, अशोक साकेत, तरुननाथ मिश्र, संजय मालवीय, बालेश्वर शुक्ल, प्रतिभा सिंह, राजेश नवैत, रविराज सिंह परिहार, प्रफुल थारवानी, आशीष शुक्ल, भीमराव रामटेके, रीता कौल, यादुवेंद्र सोनी, विश्वास पाण्डेय, संदीप पटेल. अंकुर मिश्र और अवतार कृष्ण सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।