सीधी। आने वाली गणेश चतुर्थी को लेकर सभी जगह भव्य रूप से तैयारियां चल रही हैं ऐसे में छात्र-छात्राओं में कला के प्रति रूची और उनमें अपने भीतर की प्रतिभा के प्रकटीकरण के उद्देश्य को लेकर स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा में शनिवार को सह-पाठ्यक्रम गतिविधियां (सीसीए) के अंतर्गत आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें बच्चों ने तरह-तरह के वस्तुओं द्वारा गणेश जी के सुंदर चित्र, मूर्ति शिल्प आदि तैयार किए।
आर्ट टीचर राजकपूर चितेरा ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्रों ने भगवान श्री गणेश के बेहद ही खूबसूरत कलाकृतियाँ बनाई। विद्यार्थियों ने कागज, पत्ते, मिट्टी के मूर्तिशिल्प, दाल, सरसों दाना, माचिस की तीली, रंग-बिरंगें क्ले द्वारा मूर्ति, चावल और घर में राखी पुरानी बेकार पड़ी वस्तुओं का उपयोग कर सुंदर आकृति प्रदान की। चितेरा ने बताया कि श्रेष्ठ कला शिल्प बनाने वाले विद्यार्थियो को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
मौजूद प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने बच्चों के द्वारा बनाई गई श्रीगणेश जी के कला शिल्प की सराहना की गई। श्री तिवारी ने छात्रों से कहा कि आने वाली गणेश चतुर्थी को आप सभी इको फ्रेंडली तरीके मनाये। मूर्तियों में रासायनिक रंगों के बजाय प्राकृतिक व खनिज रंगों का प्रयोग करे साथ ही फूलों की रंगोली से गणपति बप्पा का स्वागत करें। प्रतियोगिता में पहली से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर स्कूल के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।