- कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नही होता- नीरज शर्मा
सीधी। भोपाल में 21 से 24 सितम्बर तक आयोजित होने वाली चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय योग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सीधी जिले से श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पड़रा की दो छात्राएं जूनियर वर्ग में नीलम तिवारी एवं सीनियर वर्ग में प्रिया गुप्ता मंगलवार को सायंकालीन रीवा रेलवे से भोपाल रवाना हुई। प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि राज्य स्पर्धा में हिस्सा ले रही गणेश स्कूल की ये छात्राएं योग में रीवा संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी।
स्कूल के संचालक व निदेशक नीरज शर्मा ने राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए विजेता बन कर आने की शुभकामना देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नही होता। श्री शर्मा ने आगे कहा कि खेल को लेकर स्कूल लगातार बेहतर कर रहा है और हर खेलों में गणेश स्कूल के छात्र प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं का खेलों में बेहतर परिणाम भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल अति आवश्यक है।
इस मौके पर मौजूद सह-निदेशक अरुण ओझा, प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए जीत के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल के योग प्रशिक्षक तरुणनाथ मिश्र, खेल प्रशिक्षक संजय मालवीय, खेल प्रशिक्षक सूरज शुक्ल, खेल प्रशिक्षक माखनलाल मिश्र, खेल प्रशिक्षिका संध्या मिश्रा और एनसीसी कोच विश्वास पाण्डेय सहित स्कूल के अन्य सभी स्टाफ ने बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी।