गोरखपुर के उपकृषि निदेशक अरविन्द सिंह को मिला कोरोना योद्धा सम्मान

Corona Warrior Award
  • वैज्ञानिक शिशिर कुमार द्विवेदी को भी दिया गया कोरोना योद्धा एवं विशिष्ट किसान सेवा सम्मान

भदोही। अमर शहीद झूरी सिंह स्मारक ट्रस्ट एवं किसान सेवा व सलाहकार समूह की ओर से शहीद झूरी सिंह पार्क में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग से संबंधित दो अधिकारियों को कोरोना योद्धा एवं विशिष्ट किसान सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

गोरखपुर के उप कृषि निदेशक श्री अरविंद कुमार सिंह एवं सैम हिग्गिनबॉटम ऋषि एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रसार निदेशालय प्रयागराज के शस्य वैज्ञानिक डॉक्टर शिशिर कुमार द्विवेदी को कोरोना योद्धा एवं विशिष्ट किसान सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
शहीद झूरी सिंह के प्रपौत्र डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा कि दोनों अधिकारियों द्वारा कोरोना काल में अपने स्वास्थ्य एवं परिवार की चिंता किए बगैर किसानों की समस्याओं के समाधान एवं किसानों की सेवा में लगे रहने की वजह से उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया एवं दोनों अधिकारियों द्वारा विगत पांच वर्षों से भदोही जनपद में किसानों की सेवा निरंतर कृषक हित में कार्य करते रहे किसानों के प्रति इनका व्यवहार बहुत ही प्रशंसनीय रहा इसलिए उन्हें विशिष्ट किसान सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया

सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से डॉ रामेश्वर सिंह राम अकबाल तिवारी कंडा गुरु इंद्रजीत मौर्य श्यामधर सिंह त्रिभुवन नारायण सिंह परऊपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान रंभा देवी के पति रमेश कुमार सिंह वसगोती नंद लाल बिंद किसान यूनियन के अध्यक्ष मल्लू राम बिंद सहित सैकड़ों की संख्या में कृषक मौजूद रहे।